ad

घरों के सैप्‍टिक टैंक से निकलने वाले मलवे से भी नगरपालिका बनाएगी खाद, बन गया बडा प्‍लांट



घरों के सैप्‍टिक  टैंक से निकलने वाले मलवे से भी नगरपालिका बनाएगी खाद, बन गया  बडा प्‍लांट 

इटारसी। नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने आज घरों के सैप्टिक टैंक से निकलने वाले मल व पानी से खाद बनाने के लिए बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट का निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान टेक्‍नीकल टीम की प्रमुख एई सुश्री मिनाक्षी चौधरी, उपयंत्री मयंक अरोरा मौजूद थे। 
नगरपालिका जिलवानी में घरों के सैप्टिक टैंक से निकलने वाले अपष्टि के प्रबंधन के लिए एफएसटीपी बना रही है। यह काफी बडा । यह बनकर तैयार हो गया है। इसमें प्रोडेक्शन  नगरपालिका बुधवार से शुरू कर देगी। 
उपयंत्री मयंक अरोरा के मुताबिक 60 केएलडी क्षमता का एफएसटीपी 25 लाख रुपए लागत से बना है। 
इसमें  सैप्टिक टैंक से निकलने वाले मल और गंदे पानी को अलग अलग किया जाएगा। मल से जैविक खाद बनाई जाएगी और पानी को पिफल्‍टर करते हुए इसका उपयोग पेड पौधे में डालने के लिए किया जाएगा। 
इनका कहना है

जिलवानी में आज इंजीनियर विभाग के अधिकारियों के यहां बने  एफएसटीपी प्‍लांट का निरीक्षण भी किया। काम पूर्ण हो गया है। यहां से जो खाद बनेगी वह पार्कों में डाली जाएगी।

पंकज चौरे, अध्‍यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post