ad

उपनयन संस्कार समिति की बैठक परशुराम भवन में सम्पन्न


उपनयन संस्कार समिति की बैठक परशुराम भवन में सम्पन्न



इटारसी। परशुराम जयंती के तारतम्य में 1 मई को द्वारकाधीश मंदिर में सम्पन्न होने जा रहे यज्ञोपवीत कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए उपनयन संस्कार समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन परशुराम भवन में किया गया।
बैठक में समिति संयोजक राजकुमार दुबे ने जानकारी दी कि हमारे नर्मदा पुरम जिले के अलावा आसपास के जिलों के सकल ब्राह्मण समाज के 44 परिजनों ने जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में जनेऊ करवाने के लिए अपना पंजीयन करवाया है एवं कार्यक्रम आयोजन तिथि तक संख्या 60 हो सकती है।
जनेऊ संस्कार करवाने के लिए आने वाले विप्रजन अपने साथ एक धोती, गमछा ,झोला बनाने के लिए कपड़ा, लकड़ी एवं हनुमान चालीसा की प्रति आवश्यक रूप से साथ में लाएं ।
खड़ाऊं, लोटा, कटोरी, चम्मच, थाली, आसानी एवं पूजन / हवन सामग्री की व्यवस्था जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा की जावेगी।
1 मई को जनेऊ संस्कार संपन्न होने के उपरांत बटुकों की एक रैली ढोल धमाकों के साथ द्वारकाधीश मंदिर की परिक्रमा करेगी।
चार पर्ण कुटियाओं को बनवाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में पं संतोष भारद्वाज ,पं पवन शुक्ला ,पं अखिलेश दुबे,पं संजय बाजपेई ,पं सुनील दुबे एवं  पं ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने संबोधित कर अपने-अपने सुझाव दिये।
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post