ad

मंच की बैठक में पदभार ग्रहण एवं अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ


मंच की बैठक में पदभार ग्रहण एवं अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ


इटारसी । वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक का आयोजन गोठी धर्मशाला के कक्ष में संपन्न हुआ।
राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक के साथ बैठक आरंभ हुई। 
बैठक में  निवृत्तमान हो रही कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ एके शुक्ला ने अपने विचार रखें ।
इसके उपरांत सन् 2025/26 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।
माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों उषा चिमानिया ,सुरेंद्र सिंह तोमर एवं रामकिशोर चौरे का जन्म दिवस कार्यक्रम मनाया गया।
75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मंच सदस्यों एनआर अग्रवाल, मोहन भाई पटेल एवं उषा चिमानिया के जन्म अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कार्यक्रम के अंत में मंच परिवार के सदस्य सुशील शर्मा के अग्रज प्रमोद शर्मा आयु 84 वर्ष के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में सुधीर गोठी के के गुप्ता,जीपी दीक्षित सुरेश रघुवंशी सुषमा परमहंस एनपी चिमानिया उषा चिमानिया सूरत सिंह सोलंकी डॉ के एस उप्पल डॉ ज्ञानेंद्र पांडे मदन सिंह राजपूत ,सुरेंद्र सिंह तोमर ,राजकुमार दुबे, विजय मंडलोई, डॉ एके शुक्ला, एनआर अग्रवाल सुशील शर्मा टी आर चौलकर मुरली मनोहर दीक्षित की उपस्थिति रही।
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post