जन सुनवाई में इटारसी एसडीएम का नवाचार.
इटारसी। प्रति मंगलवार को अनु विभाग में जनसुनवाई होती है। पिछले कुछ मंगलवार से इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव नवाचार कर रहे हैं। प्रत्येक जनसुनवाई में अलग-अलग स्कूलों से छात्र- छात्राओं को बुलाकर डाइस पर अपने बाजू में छात्र-छात्राओं को बिठाते हैं और जनसुनवाई की कार्यवाही दिखाते हैं एवं समझाते भी है। ऐसा अनुसरण जिले में प्रत्येक एसडीएम को करना चाहिए।
Tags:
समाचार
.jpg)