करूणाधाम के शिविर में 82 लोगों ने किया रक्तदान
भोपाल : 6 मई, 2025। करुणाधाम आश्रम में ब्रह्मलीन मातुश्री श्रीमती दुर्गा शाण्डिल्य की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आश्रम के श्री शाश्वत शाण्डिल्य ने बताया कि पीठाधीश्वर गुरूदेव श्री सुदेश शाण्डिल्य महाराज के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में शिविर लोगों ने रक्तदान किया। आश्रम मातृशक्ति ब्रह्मालीन मातुश्री
श्रीमती दुर्गा शांडिल्य जी की दसवें पुण्यमरण के अवसर पर एम्स अस्पताल समूह और आश्रम के प्रयास से शिविर का आयोजन किया गया. करीब 82 लोगों ने रक्तदान किया एवं आश्रम पीठाधीश्वर श्री सुदेश शांडिल्य महाराज जी ने रक्तदाताओं के साथ मिल कर आश्रम में भजन कीर्तन कर समाज के स्वास्थ्य उन्नति की कामना की।
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से हम सब मिलकर किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आश्रम प्रति वर्ष 6 मई को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन करता है, यह कार्यक्रम का 10वाँ वर्ष था।
Tags:
समाचार