मोहम्मद कबीर खान ने कक्षा दसवीं में 86% अंक प्राप्त किए
इटारसी । आयुध नगर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 मैं कक्षा दसवीं के छात्र मोहम्मद कबीर खान माता अफरोज जहां पिता बशारत खान मैं 86% प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की ।
इंग्लिश में 90 सोशल साइंस में 95 साइंस में 77 हिंदी में 75 गणित में 59 अंक प्राप्त किया ।
उल्लेखनीय है कबीर ने हाल ही में 100 मीटर 200 मी दौड़ में गोल्ड मेडल एवं लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन किया यह उपलब्धि पर प्राचार्य एवं विद्यालय परिवार परिजन शुभचिंतक ईस्ट मित्रों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags:
समाचार