आस्था का केंद्र आंवली घाट एवं बाबरी घाट पर टीन शेडो की व्यवस्था नहीं होने के कारण महिलाए परेशान
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा से लगभग 20-25 किलोमीटर दूर आस्था का केंद्र आंवली घाट एवं बावरी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इस घाट पर नर्मदा पुरम जिला एवं सीहोर जिले के श्रद्धालु घाट पर स्नान करने के लिए आते हैं लेकिन टीन शेडो की व्यवस्था नहीं होने के कारण स्नान करने के बाद महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह दोनों घाटो पर महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए टीन शैडो की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण महिलाओं को खुले मैदान में कपड़े बदलने पड़ते हैं जिससे महिलाओ को शर्मिंदगी लगती है इसी प्रकार नागरिकों द्वारा बैकुंठवासी व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिए घाट पर ले जाया जाता है लेकिन सुविधा के अभाव के कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि बारिश के समय टीन शेडो की व्यवस्था नहीं होने के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियो को इस ओर ध्यान देकर व्यवस्था बनाना चाहिए इस संबंध में समाजसेवियों से चर्चा के दौरान समाजसेवी मनोज रघुवंशी ने कहा यह हमारी आस्था का केंद्र है इसमें महिलाओं एवं नागरिकों को जो असुविधा हो रही है उसके लिए टीन शैडो की व्यवस्था करना चाहिए।
Tags:
समाचार