ad

मण्डी प्रांगण इटारसी में राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन


मण्डी प्रांगण इटारसी में राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 

इटारसी । 01 मई 2025 "राष्ट्रीय मजदूर दिवस" के उपलक्ष्य में मण्डी प्रागण इटारसी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं माननीय न्यायालय के निर्देशन में विधिक परामर्श, एवं विधिक सहायता का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यरत हम्माल, सुलेयो, कर्मचारियों, व्यापारियों एवं किसान ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से मुख्य अतिथि माननीय श्री सादित्य जी रावत जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश, तथा विशेष अतिथि श्री सूर्यपाल सिंह जी राठौर न्यायधीश (प्रथम श्रेणी) श्री शक्ति सिंह तोमर तहसीलदार, श्री अरविन्द कुमार परिहार, (मंडी सचिव) सहायक संचालक मण्डी बोर्ड एवं स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डॉ शशांक प्रताप सिंह चौहान ब्लड बैंक चिकित्सा अधिकारी, डॉ नीतेश दीवान चिकित्सा अधिकारी, श्री सुरेन्द्र पटेल फार्मासिस्ट, श्री दीपक राह, श्री नीरज वारिया, श्रीमति पंजीता नामदेव, श्रीमति सिंधिया तिवारी एवं श्री दिलीप केवट तथा व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल एवं वरिष्ठ व्यवसायी श्री रमेश चांडक, श्री अनिल राठी, श्री संतोष ओसवाल, श्री अनिल मित्तल, श्री हिमांशु अग्रवाल इत्यादि उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें श्री परिहार सहायक संचालक द्वारा हम्माल तुलैयो संबंधी योजनाओं से अवगत कराते हुये उनके कार्य की महत्ता पर प्रकाश डाला इसी क्रम में श्री राठौर न्यायाधीश, श्री तोनर तहसीलदार ने विचार व्यक्त करते हुये अंत में मुख्य अतिथि माननीय श्री आदित्य जी रावत, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश महोदय ने विस्तार से स्वास्थ्य लाभ व विधिक सेवाओं से आम जन को उपयोग व अधिकार के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा निःशुलक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कराया।
जिसमें लगभग 175 हम्माल, तुलैयों, व्यापारियों एवं किसानों के बीपी, शुगर एवं अन्य आवश्यक जाँचे कर स्वास्थ्य लाभ व खान-पान के संबंध में डॉ चौहान व डॉ दीवान ने विस्तार से समझाया, श्री मुकेश पाराशर मंडी निरीक्षक द्वारा कार्यक्रम के संचालन उपरांत अंत में आभार प्रकट किया।
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post