यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में 47 बटुक यज्ञोपवीत हुए
इटारसी । नर्मदा पुरम जिला सर्व ब्राह्मण समाज इटारसी के तत्वाधान में परशुराम जयंती पर्व के अवसर पर जिलाअध्यक्ष पं जितेंद्र ओझा की उपस्थिति एवं आचार्य पं प्रभात शर्मा के माध्यम से द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ।
उपनयन समिति के संयोजक राजकुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बतलाया कि यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में नर्मदापुरम, बैतूल ,हरदा, खंडवा ,भोपाल ,सीहोर जिलों के 47 बटुकों ने उपस्थित होकर अपना अपना यज्ञोपवीत करवाया।
कार्यक्रम में उपस्थित बटुको और उनके परिवारों को समाज सेवी एवं पत्रकार प्रमोद पगारे ने लस्सीपान करवाया।
कार्यक्रम के अंत में जिला सर्व ब्राह्मण समाज इटारसी ने सभी बटुकों को एवं उनके परिवार जनों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपनयन संस्कार समिति 2025 के सदस्यों पं राजकुमार दुबे पं रघुवंश पांडे, पं संतोष भारद्वाज पं सत्येंद्र तिवारी,पं अखिलेश दुबे,पं संजय बाजपेई,पं नवीन दुबे पं मनोहर तिवारी पं सुनील दुबे पंडित तरुण शुक्ला,पं दिनेश उपाध्याय , प्रकाश दुबे पं वीरेंद्र दीक्षित ,पं सुधांशु शेखर मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
Tags:
समाचार