कोरोना योद्धा डॉ शशि प्रभा वर्मा की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि देकर मनाई : नारी शक्तियों को किया गया सम्मानित
इटारसी: कोरोना कॉविड-19 का डटकर मुकाबला करने वाली कोरोना योद्धा डॉ शशि प्रभा वर्मा की पुण्यतिथि रानी अवन्ती संस्था के परिसर में उनकी शक्ति की मूर्ति के समक्ष श्रद्धांजलि देकर मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ वर्मा का योगदान पीड़ित मानवता के हित में अतुल्यनीय है उन्होंने असाध्य रोगों के लिए निशुल्क एक्यूप्रेशर इलाज करके मिसाल बनाई हैं। संस्था प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा द्वारा उल्लेखनीय योगदान देने हेतु 11 नारी शक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हिंदू महासभा नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष नीतू रामहरिया, संध्या चौहान, समोता धार्मिक, मधुसूदन गौर, देवेंद्र चौरे, राकेश सावल्ले, एस के मिश्रा, दीपक रामहरिया, अंकिता चौधरी, अलका राजपूत, कंचना खंडारे सरिता सोनोने, प्राची चौधरी, तमन्ना अहिरवाल, प्राची बरखने, रीना चौहान उपस्थित रहे।
Tags:
समाचार