ad

हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के सफल विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित


 

रामपुर के पी.एम. श्री शहीद इंदर गिरि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के सफल विद्यार्थियों का सम्मान समारोह  आयोजित

 रामपुर।  पी.एम. श्री शहीद इंदर गिरि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर में हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सराहा गया, जिन्होंने संसाधनों की कमी और अभावों के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सरकारी स्कूल होने के बावजूद विद्यालय का परीक्षा परिणाम निजी स्कूलों की तुलना में बेहतर रहा, जो विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत का प्रमाण है।

12वीं के टॉपर्स:कला संकाय:1.वैशाली साहू - 90% (जिला प्रवीण्य सूची में स्थान)

2.भावना केवट - 85%

3.अनुष्का गोस्वामी - 84% विज्ञान संकाय:1.अनादि - 80%2.श्वेता चौहान - 3.79%सुहानी पाल - 78%समीक्षा - 77%

कक्षा 10वीं के टॉपर्स:1.तिरुपति पाल - 96%2.लोमांती विश्वकर्मा - 91% 3.वैशाली यादव - 88%प्रशांत यादव - 87%

समारोह में मुख्य अतिथि श्री आशुतोष शरण तिवारी (जनपद सदस्य), प्राचार्य श्रीमती पिंकी अरोरा, डॉ. गणेश पटेल, श्री कुंदन साहू, श्री अरुण दुबे, श्री हेमंत सोनी, श्रीमती सरिता गुर्जभोज, श्री राकेश गुप्ता और श्री शैलेंद्र पटवा उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कक्षा प्राचार्य श्रीमती पिंकी अरोरा ने विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "हमारे विद्यार्थियों ने साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से किसी भी परिस्थिति में सफलता हासिल की जा सकती है।"कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह मेहनत और लगन से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। समारोह में अभिभावकों और शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post