ad

महारानी के सेट पर बच्चों ने समझी कैसे होती है शूटिंग


 महारानी के सेट पर बच्चों ने समझी कैसे होती है शूटिंग

इटारसी । पिछले 10 दिन से शहर में महारानी वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है। हर सीन के पहले डायरेक्टर रोल कैमरा एक्शन कहते है पर गुरुवार को शूटिंग के सेट पर अलग ही नजारा था डीपीओ अनुराग सोलंकी कैमरे पर और डायरेक्टर पुनीत प्रकाश मॉनिटर पर थे पर रोल कैमरा एक्शन की सामूहिक आवाज बच्चे लगा रहा थे। दरअसल मुस्कान संस्था की बच्चियों ने महारानी के सेट की विजिट कर शूटिंग की प्रक्रिया को समझा। डायरेक्टर पुनीत प्रकाश, डीओपी अनुराग सोलंकी के अलावा एक्टर विनीत कुमार, प्रमोद पाठक के साथ बच्चों ने चर्चा की और फोटो खिंचवाए। इसके पूर्व बच्चियों से बेस पर प्रोड्यूसर नरेन कुमार, डिम्पल खरबंदा, एसडीओपी पराग सैनी, आरआई स्नेहा सिंह चंदेल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र कौरव, सदस्यगण श्याम मीना ,सारिका कटरे, अनीता जाट,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ललित डेहरिया, बाल संरक्षण अधिकारी आशु पटेल आदि ने चर्चा की और साथ में सहभोज किया। प्रोडक्शन टीम से मुस्कान और जैनब ने बच्चों को शूटिंग बेस और सेट पर भ्रमण कराकर सभी विभागों की जानकारी दी। बच्चों ने उत्सुकता के साथ वैनिटी वैन से लेकर सभी यूनिट की जानकारी ली। बच्चों के सेट पर पहुंचने पर निर्माता द्वय नरेन कुमार, डिम्पल खरबंदा,कार्यकारी निर्माता शशि ठाकुर,लाइन प्रोड्यूसर श्रीजीत राजेंद्र सिंह ठाकुर, लोकेश तिवारी,संजय शर्मा सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों ने बच्चियों को ड्रेस गिफ्ट की इस अवसर पर मुस्कान संस्था की ऋतु राजपूत,एवं शिशुगृह नर्मदापुरम की अमिता तिलोटिया उपस्थित रही। मुसकान संस्था की एक बच्ची ने सभी के साथ मिलकर जन्मदिन का केक काटकर सेलिब्रेट किया | गिफ्ट भी दिए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post