नर्मदापुरम - इटारसी अब शीघ्र बनेगा नगर निगम / विकास प्राधिकरण - विधायक डॉ. शर्मा
विधायक डॉ. शर्मा की मांग पर नर्मदापुरम - इटारसी को मिलाकर नगर निगम / विकास प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया शुरू
मुख्यमंत्री जी ने कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग को भेजा विधायक डॉ. शर्मा का प्रस्ताव
भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर 19 मई 2025 को नर्मदापुरम के माननीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर नर्मदापुरम एवं इटारसी को मिलाकर नगर निगम अथवा विकास प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव सौपा था। जिस पर सहमति जताते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने उक्त प्रस्ताव को प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग को कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा उक्त कार्यवाही से विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को अवगत कराया गया हैं।
विधायक डॉ. शर्मा के प्रस्ताव के अनुसार इटारसी - नर्मदापुरम एवं ग्रामीण क्षेत्र में दो नगर पालिकाएं एवं एक जनपद पंचायत कार्य करती है, तीन इकाइयां होने के कारण जनहित एवं विकास के कार्यों पर गहरा असर पड़ता है।
वहीं इन क्षेत्रो को मिलकर यदि नगर निगम या विकास प्राधिकरण बना दिया जाएं तो एकीकृत प्रशासनिक इकाई होने से दोनों शहरों सहित ग्रामीण क्षेत्र का विकास संतुलित तरीके से हो सकेगा और क्षेत्रवासियों को इसका अधिक लाभ मिलेगा। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा की दूरदर्शी सोच से नर्मदापुरम - इटारसी के लाखों नागरिकों को फायदा मिलेगा।
.jpg)
