पहलगाम में निर्दोषों के सामूहिक हत्याकांड पर जैसी संस्था ने श्रद्धांजलि अर्पित की
सिवनी मालवा । मानववादी संस्था जेसीज के सदस्यों ने गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने पाकिस्तानी आतंकवाद द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में कैंडल जलकर श्रद्धांजलि अर्पित की और पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।
जेसीज संस्था के अध्यक्ष पीड़ी सारडा ने कहा कि अनेक वर्षों से हम पाकिस्तान आतंकवाद को झेलते चले आ रहे हैं हमारी मानववादी सोच के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है इसी कड़ी में पाकिस्तान आतंकवाद में पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या कर जगन्य अपराध किया है जिसकी सजा पूरे पाकिस्तान को मिलनी चाहिए । जैसी प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि पहलगाम का नरसंहार हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर एक कलंक है जिसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए । जैसी मंगेश गुप्ता ने आतंकवाद के खिलाफ कहा कि अब जो भी हो जितना भी नुकसान हो हम सहन करेंगे लेकिन आतंकवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाए ।
इस अवसर पर जैसी संस्था के अध्यक्ष पीड़ी सारडा, प्रमोद चद्रवंशी, मंगेश गुप्ता, राम यदव, विजय अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, दिलीप ठाकुर, दिलीप अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, शिवनारायण रघुवंशी, तुलसीराम कुशवाह, दिव्य पालीवाल, कार्तिक दुबे, मुकेश धन्यासे सहित अनेक नागरिक गण उपस्थित थे।
Tags:
समाचार