सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाले इलाके में खुला गड्डा दे रहा है दुर्घटना को न्यौता
बानापुरा । बस स्टैंड एवं हाट बाजार लगने वाले इलाके में एक बड़ा खुला गड्ढा बना हुआ है यह जगह सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाला इलाका है जिस पर प्रतिदिन हजारों नागरिकों का आना-जाना बना रहता है इस इलाके में बस स्टैंड एवं हाट बाजार लगने के कारण नागरिकों के साथ बाहरी क्षेत्र के नागरिक एवं यात्रीयो का आना जाना बना रहता है इस भीड़ भाड़ वाले मुख्य इलाके मे यह खुला गड्ढा बड़ी दुर्घटना का न्यौता दे रहा है कुछ दिन पूर्व एक यात्रियों द्वारा दौड़कर बस मिलाने के चक्कर में गड्ढे के अंदर गिर गया इसी प्रकार कई बार यात्री इस गड्ढे में गिर चुके हैं नागरिकों को कहना है कि यह गड्डा बहुत दिन से यहां बना हुआ है और कई बार गड्ढे को नहीं देखने के कारण जल्दी बाजी में यात्रियों को धोखे से गड्ढे में गिरना पड़ता है प्रशासन को इस ध्यान देकर इस खुले गड्ढे को तुरंत बंद करवाना चाहिए जिससे यात्रियों और नागरिकों को दुर्घटना का शिकार नहीं बनना पड़े।