ad

बालकधाम में स्वामी बोदाराम साहिब उदासी की जयंती महोत्सव का हुआ आगाज, निकली भव्य शोभायात्रा


बालकधाम में स्वामी बोदाराम साहिब उदासी की जयंती महोत्सव का हुआ आगाज, निकली भव्य शोभायात्रा

महोत्सव के पूर्व 12 दिनों तक हुआ सुखमणि साहिब का सामूहिक पाठ

खंडवा। सिंधी समाज व्दारा सिंधी कॉलोनी स्थित बालकधाम में परम पूज्य स्वामी बोदाराम बालकदास साहिब की 112 वीं तीन दिवसीय जयंती महोत्सव के रूप में 21 से 23 मई तक बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से बालकधाम प्रमुख स्वामी माधवदास उदासी के सानिध्य में मनाई जाना प्रारंभ हुई। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि महोत्सव के पूर्व 9 मई से 20 मई 12 दिनों तक प्रतिदिन संध्या को शाम 6 बजे से समाज की माता बहनों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बालकधाम में पूर्ण आस्था के साथ सुखमणि साहिब का सामूहिक पाठ वाचन किया गया। प्रथम दिवस बुधवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक कटनी के भजन गायक राजेश कुमार उदासी के व्दारा भजन कीर्तन एवं पूजन आरती अरदास पश्चात 11 बजे अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ। तत्पश्चात ध्वज वंदना हुई, इसी दिन शाम 4 बजे बाबा साहिब की मूर्ति शोभायात्रा एवं लाल साईं का बेहराणा साहब का विशाल चल समारोह देश विदेश से पधारे शिष्यों एवं संत महात्माओं की उपस्थिति में सिंधी कॉलोनी एवं टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से सिंध की दूलह शहनाई मधुर सुर लहरियों के साथ निकाला गया। शोभायात्रा समाप्ति पश्चात मूर्ति की स्थापना आयोजन स्थल पर की गयी। गुरुवार 22 मई को प्रातः 8 से 9:30 बजे तक आशादीवार, आरती, अरदास एवं प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक हवन यज्ञ संपन्न होगा। श्री मंगवानी ने यह भी बताया कि मुख्य आयोजन अंतिम दिवस शुक्रवार 23 मई को प्रातः 9 बजे से आशादीवार, आरती, अरदास एवं दोपहर 1 बजे अखंड पाठ साहिब पर भोग पश्चात भंडारा भोजन प्रसादी का आयोजित होगा। महोत्सव के दौरान तीनों ही रात 9 बजे से कोटा राजस्थान की सुप्रसिद्ध लखमीचंद म्यूजिकल पार्टी एवं कटनी के भजन गायक राजेश कुमार उदासी के साथ अहमदाबाद एवं रायबरेली के कलाकारों व्दारा रामलीला, कृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुतियां होगी। इस शुभ अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सितलानी, कार्यकारी अध्यक्ष नानकराम चंदवानी, मोहन दीवान, मनोहरलाल सबनानी, हरीश तलरेजा, किशोर लालवानी, खैमचंद जेठवानी, कन्हैयालाल आरतानी बैरागढ़, निर्मल मंगवानी, कन्हैयालाल सहजवानी, सोनू विधानी, शंकर मिहानी, रामू, ईश्वर जेठवानी, अशोक चंदवानी, किशोर मंगवानी, मनोहर लाल आहूजा बोदवड, राजल गंगवानी बुरहानपुर, राम वासवानी, मनोहरलाल संतवानी, जीवतमल रेवतानी, संजय, विनोद हिरानी, माता बहनों आदि समाजजनों सहित अनेक शिष्य सेवक उपस्थित थे। बाबा बोदाराम एकता मंडल, पूज्य सिंधी पंचायत के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा धर्म प्रेमी जनता से तीन दिन आयोजन का लाभ लेने की अपील की गई।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post