पूर्व मंत्री स्व विजय दुबे काकु भाई की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए
इटारसी-पूर्व उप गृह मंत्री इटारसी शहर के विकास पुरुष स्व विजय दुबे काकु भाई जी की प्रथम पुण्यतिथि पर नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं नेताओं के साथ ही स्व काकु भाई जी के इष्ट मित्र एवं उनसे व्यगतिगत एवं परिवारिक तौर पर जुड़े नागरिकों एवं उनके परिजनों ने सहभागिता की एवं उनसे जुड़े अनुभव साझा किये एवं श्रद्धांजलि अर्पित की कांग्रेस परिवार की और से जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे पूर्व नपा अध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल नीलम गाँधी शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक शर्मा संतोष गुरयानी अशोक जैन पंकज राठौर बाबू चौधरी शैलेन्द्र पाठक गजानंद तिवारी सहित अन्य लोगो ने उनसे जुड़े संस्मरण बताते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये कार्यक्रम का संचालन सौम्य दुबे एवं आभार उत्सव दुबे द्वारा किया गया कार्यक्रम आयोजन मे इटारसी नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।