दुबई की इंटरनेशनल मॉडल 13 जून को जनपरिषद समारोह में
भोपाल । अग्रणी संस्था जन परिषद के 36 वें वार्षिक समारोह में दुबई की इंटरनेशनल मॉडल, बी यूनिक इंटरनेशनल मिसेज दुबई, मोस्ट पॉपुलर फेस ऑफ ऑफ आबूधाबी, लोकप्रिय रनवे मॉडल एवं एक्ट्रेस सुश्री विद्या जोशी पटेल दुबई एवं महापौर श्रीमती मालती राय, एयर मार्शल प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ निर्भय श्रीवास्तव, डॉ सुबोध वार्ष्णेय, साहित्यकार जीवन सिंह रजक की उपस्थिति में संस्था का वार्षिक समारोह पुलिस ऑफिसर्स मेस के पारिजात सभागृह में अपराह्न ढाई बजे आयोजित किया गया है। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन. के. त्रिपाठी तथा महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव नीलू ने दी है ।
Tags:
समाचार
.jpg)
