ad

काशी के डॉ मनोज तिवारी गोरखपुर में सम्मानित


 काशी के डॉ मनोज तिवारी गोरखपुर में सम्मानित

वाराणसी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर, गोरखपुर द्वारा वाराणसी के वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक एवं समाजसेवी डॉ मनोज कुमार तिवारी को उनके द्वारा समाज में किया जा रहे उत्कृष्ट सेवा कार्यों हेतु स्मृति चिन्ह एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। विदित हो डॉ मनोज तिवारी विगत 25 वर्षों से अधिक समय से समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु सतत रूप से प्रयासरत है, इस क्रम में उन्होंने पुस्तक लेखन के साथ-साथ विभिन्न स्थानीय, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं एवं समाचार पत्र में 75 से अधिक लेखों का प्रकाशन किया है। डॉ तिवारी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, रेलवे सुरक्षा बल, एनडीआरफ, दिव्यांगजनों, बंदीजनों, गरीब बच्चों व महिलाओं, विद्यार्थी वर्ग तथा अन्य लोगों के लिए सतत रूप से मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का निशुल्क आयोजन किया जाता है। डॉ तिवारी द्वारा परामर्श के माध्यम से न केवल लाखों लोगों का तनाव प्रबंधन किया है बल्कि उन्होंने सैकड़ों लोगों को आत्महत्या करने से बचाया है। पहले भी कई संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर डॉ मनोज तिवारी ने कहा कि हम सभी का समाज के प्रति उत्तरदायित्व है कि सामाजिक उत्थान में हम अपना योगदान दें तभी समाज एवं राष्ट्र विकसित हो सकेगा। 

इस अवसर पर डॉ. सौरभ सिंह, डॉ.प्रियंका वर्मा, डॉ.पूजा शुक्ला, डॉ.रत्नाकर शुक्ला, डॉ. मनोरमा सिंह, डॉ. देवीना वाचस्पति, डॉ. अश्वनी राय, डॉ. उपकार किशोर अग्रहरी, डॉ. हरिशरण, डॉ अमरेंद्र मोहन मिश्रा व बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

इस अवसर पर डॉ तिवारी को डॉ मुकेश श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह, पवन कुशवाहा, संजय भगत, आशुतोष सिंह, प्रिंस कुमार मिश्रा, गौरव पांडेय, शिवम उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाइयां दी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post