ad

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, मंदसौर में "कालिदास प्रसंग" के अंतर्गत श्लोकपाठ एवं भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न


प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, मंदसौर में "कालिदास प्रसंग" के अंतर्गत श्लोकपाठ एवं भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

 26 जून को उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी. सी. गुप्ता ने बताया कि कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित "कालिदास प्रसंग" का आयोजन इस वर्ष भी दिनांक 26-27 जून 2025 को मंदसौर में किया जा रहा है।

इस अवसर को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के कालिदास कक्ष में दिनांक 23 जून सोमवार को संस्कृत श्लोकपाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को महाकवि कालिदास के साहित्य से परिचित कराना तथा मालवा की सांस्कृतिक गरिमा से जोड़ना रहा।

एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन द्वारा निर्धारित श्लोकों का सस्वर पाठ किया तथा “मालवा के गौरव: महाकवि कालिदास” विषय पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में कालिदास प्रसंग के स्थानीय संयोजक श्री ब्रजेश जोशी ने  बताया कि प्रतियोगिता में विजयी एवं सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को 26-27 जून को आयोजित कालिदास प्रसंग के अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के करकमलों द्वारा विशिष्ट पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में  कालिदास प्रसंग आयोजन समिति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कालिदास के अद्भुत साहित्य से अवगत कराना तथा उन्हें मालवा की साहित्यिक व सांस्कृतिक विरासत पर गर्व अनुभव कराना रहा।

 डॉ बटवाल ने संस्कृत श्लोकों पाठ एवं संभाषण के प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्राचीन और देव भाषा है इसके अध्ययन के माध्यम से भारतीय संस्कृति और वेदों से जुड़ने का अवसर मिलता है । 

प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष मूल्यांकन डॉ. सीमा जैन, डॉ. संतोष कुमार शर्मा एवं प्रो. संदीप सोनगरा द्वारा निर्णायक मंडल के रूप में किया गया। प्रतियोगिताओं का संचालन संस्कृत विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार आर्य ने किया । 

डॉ आर्य ने जानकारी दी कि मंदसौर महाविद्यालय के साथ जिले के गरोठ ओर सीतामऊ महाविद्यालय में भी प्रतियोगिता आयोजित की गई । कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post