लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही मंदसौर जिले के गरोठ SDM के क्लर्क को रंगेहाथों पकड़ा : भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले के गरोठ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब उज्जैन लोकायुक्त पुलिस दल ने एसडीएम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी को रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया ।
दिनांक 18 जून को आवेदक दीपक राठौर निवासी ग्राम साठखेड़ा तहसील गरोठ जिला मंदसौर द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि पंकेश योगी SDM के बाबू द्वारा प्लाट का डाइवर्सन करने के लिए लिए 15000 की रिश्वत मांगी जा रही है शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा इंस्पेक्टर हिना डाबर के माध्यम से करवाया गया जिसमे शिकायत सत्य पाई गई तथा अनावेदक SDM के बाबू पंकेश योगी द्वारा 5000 रु उसी समय ले लिये । गुरुवार को SDM का बाबू पंकेश योगी तहसील गरोठ जिला मंदसौर को SDM कार्यालय मै 5000 रु की रिश्वत लेते हूँ ट्रैप किया गया है ।
ट्रैप दल डी एस पी राजेश पाठक के मुताबिक आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है ।
बताया गया है कि आरोपी पंकेश योगी कार्यालय में चपरासी पदस्थ है पर काम क्लर्क का कर रहा है । इस बारे में राजस्व अधिकारी से जानकारी ली जा रही है ।
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ट्रैप टीम में राजेश पाठक DSP, इंस्पेक्टर हिना डाबर , , श्याम शर्मा, इसरार, अनिल अटोलिया, रमेश डाबर उमेश जाटव शामिल रहे ।
.jpg)
