ad

हजरत बाबा सैय्यद मोहम्मद ताजुद्दीन बाबा का 103वां उर्स मुबारक संपन


 

 हजरत बाबा सैय्यद मोहम्मद ताजुद्दीन बाबा का 103वां उर्स मुबारक संपन

 इटारसी | हजरत बाबा सैय्यद मोहम्मद ताजुद्दीन बाबा साहब रहमतुल्लाह अलैहि का 103वां सालाना उर्स मुबारक मंगलवार को श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर प्रातः 8:00 बजे जयस्तंभ चौक पर तबर्रुक (प्रसाद) वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया।

 शेख फारुख (मस्जिद हुदा न्यू यार्ड, इटारसी) ने बताया कि इस वर्ष उर्स मुबारक को सामाजिक समरसता और सेवा भावना से जोड़ते हुए रोटरी वृद्धाश्रम और मुस्कान बालिका गृह में भी प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही, बच्चों को उनकी आवश्यकता की उपयोगी सामग्री भी प्रदान की गई।

उर्स के मौके पर अमन, शांति और भाईचारे की दुआओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजकों ने सभी सहयोगियों और उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post