युवराज स्वामी के करकमलो से संदर्भ इटारसी का विमोचन संपन्न
इटारसी। स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी महादेव पगार स्मृति समिति के तत्वाधान में वरिष्ठ पत्रकारों समाजसेवी प्रमोद पगार द्वारा इटारसी के इतिहास पर लिखी पुस्तक संदर्भ इटारसी का श्री श्री 1008 युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य जी महाराज ने व्यास पीठ से विमोचन किया। युवराज स्वामी ने संदर्भ इटारसी के लेखक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगार को पुस्तक के लेखन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि संदर्भ इटारसी, इटारसी के इतिहास में अजर अमर ग्रंथ की तरह साबित होगी। लोग इससे प्रेरणा लेंगे और नई पीढ़ी को संदर्भ इटारसी से अपने शहर को जानने का अवसर मिलेगा। लेखक प्रमोद पगारे ने पुष्पहार पहनकर महाराज श्री का स्वागत किया। साथ ही समिति सदस्यों ने महाराज श्री को शॉल - अंगवस्त्र भेंट किए। महाराज श्री को समिति की ओर से अयोध्या के राजा भगवान श्रीराम की प्रतिमा भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर विनीत चौकसे, नीलेश जैन, भूपेंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र राजपूत, घनश्याम तिवारी उपस्थित रहे।