ad

जनपद के 11 कर्मचारीयों की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश


 

जनपद के 11 कर्मचारीयों की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश 

 खण्ड प्रबंधक को BPM के प्रभार से हटाया

जिला पंचायत सीइओ का आकस्मिक निरीक्षण

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले की सीतामऊ जनपद पंचायत कार्यालय में एकसाथ अनुपस्थिति के कारण जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ( सीईओ) श्री अनुकूल जैन द्वारा जनपद पंचायत सीतामऊ कार्यालय का औचक निरीक्षण में नहीं पाए जाने पर 11 अधिकारी कर्मचारियों का एकदिन वेतन काटने के निर्देश दिये । 

सी ई ओ के आकस्मिक निरीक्षण से जनपद कार्यालय में हड़कंप मच गया और उपस्थित कर्मचारियों में भागा दौड़ी नजर आई ।

सी ई ओ ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखाओं का अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत के कई शाखा प्रभारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। 

जबकि बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय में 'एक बगिया मां के नाम' कार्यक्रम की समीक्षा बैठक भी आहूत की गई। जिसमें सहायक यंत्री, सहायक लेखाधिकारी एवं उपयंत्री अनुपस्थित पाए गए। 

जनपद के शाखा प्रभारियों में श्री धीरज सिंह, श्री विजय उमठ एवं श्री प्रमोद सोनी अनुपस्थित पाए गए तथा तकनीकी अमले में सहायक यंत्री श्री अमित जमरे, सहायक लेखाधिकारी श्री विपिन सोनी, उप यंत्रीगण श्री मुकेश सैनी, श्री सरफराज़ ख़ान, श्री फिरोज ख़ान, श्री भास्कर शाक्य, श्री मोहित कारपेंटर, श्री ओम प्रकाश सैनी, श्री ऋषभ बाफना अनुपस्थित पाए गए।

 सीईओ जिला पंचायत श्री जैन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ एवं कार्यपालन यंत्री को संबंधितों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण लेने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यालयीन अनुशासन, सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और समय से जनता के काम करें, इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए। मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन में  संतोष जनक प्रगति नहीं होने से विकास खण्ड प्रबंधक श्री कालूराम परिहार को BPM के प्रभार से हटाया गया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post