पुलिस ने 14 लाख से अधिक की अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार किया
वैक्यूम टैंकर में स्कीम बनाकर शराब गुजरात जारही थी - 5 हजार बल्क लीटर शराब जप्त
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । नशा मुक्ति अभियान की धरपकड़ में जिले की कचनारा चौकी थाना दलौदा ने अवैध रूप से राजस्थान से गुजरात भेजी जारही विदेशी शराब जप्त की है । पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमति किर्ती बघेल एस डी ओ पी अनुभाग ग्रामीण के मार्गदर्शन मे तथा श्री मनोज गर्ग थाना प्रभारी दलौदा व चौकी प्रभारी कचनारा उनि पुर्णिमा सिंह के नेतृत्व मे सउनि सीताराम शर्मा द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए मंगलवार की रात फोर्स के साथ महू नीमच हाईवे रोड कचनारा चौकी के सामने नाकाबंदी करते हुए आयशर वेक्युम टेंकर क्रमांक GJ 24 X 9921 के चालक मुकुल पिता पारस मेवाडा जाति कलाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुडी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड तहसील लुणी जिला जोधपुर (राजस्थान) का होना बताया। चालक से वेक्युम टैंकर में भरी सामग्री के बारे में पूछते ट्रक के पिछे वेक्युम टैंकर के अन्दर स्कीम बनाकर अंग्रेजी शराब बीयर की पेटिया भरी होना बताया बाद वेक्युम टैंकर के पीछे वाला ढक्कन खुलवाकर देखा तो उक्त वेक्युम टेंकर के अन्दर स्कीम बनाकर एक खिडकी नुमा दरवाजा बना हुआ था, जिसे खोलकर देखते खाकी रंग के पुष्ठे में अग्रेजी शराब TUBORG कंपनी बीयर की पेटिया (टीन वाली) भरी होना पायी गयी। वेक्युम टैंकर में भरी अंग्रेजी शराब बीयर की पेटियो को नीचे ऊतरवाकर चैक व गिनती की गयी जो अंग्रेजी शराब बीयर TUBORG कम्पनी की कुल 415 पेटिया (टीन वाली) जिसकी प्रत्येक पैटी में 24 बीयर (टीन के) व प्रत्येक बीयर (टीन) में 500 एमएल क्षमता की भरी होकर कुल 4980 बल्क लीटर होकर कुल किमती 14 लाख 44 हजार, 200 /- रुपये की होना पायी गयी जो जप्त की गई। उक्त शराब आरोपी द्वारा राजस्तान जौधपुर से भर कर सुरत गुजरात तरफ ले जाना बताया गया जिसके संबंध मे विवेचना जारी है।
पुलिस कप्तान अभिषेक आनंद ने बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और अवैध शराब अवैध मादक द्रव्यों के खिलाफ धरपकड़ जिले में चलती रहेगी ।
पुलिस कार्यवाही में श्री मनोज गर्ग थाना प्रभारी दलौदा व चौकी प्रभारी कचनारा उपनिरीक्षक पुर्णिमा सिंह, सीताराम शर्मा, मोहम्मद यूसुफ मंसुरी, विनोद राठौर, चालक मनोहर बैरागी, अर्जुन सिह, भुपेन्द्र शिकारी सैनिक बाबुलाल, सैनिक पंकज, सैनिक यशपाल सिह, सैनिक हरिवेन्द्र सिह, सैनिक थारा सिह का सराहनीय योगदान रहा।