मूर्तिकार राजेश प्रजापति,सोनू एवम गोविंद प्रजापति ओर उनके परिजन समाजसेवी मुकेश मिहानी के साथ पहली बार विदेश दौरे पर
इटारसी। शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी एवं स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मालवियागंज में आकर्षक प्रतिमा बनाने वाले राजेश प्रजापति मूर्तिकार अपने परिजनों सहित इस समय विदेश दौरे पर है। नर्मदा पुरम जिले में प्रजापति समाज के युवा कलाकार पहली बार विदेश गए हैं। यह नर्मदा पुरम के लिए गौरव की बात है। मुकेश मिहानी ने राजेश प्रजापति और उनके साथियों की कला को समझा और आकर्षक प्रतिमा बनाने के कारण वे उनको अपने साथ विदेश दौरे पर ले गए हैं। राजेश एवम सोनू प्रजापति देश के श्रेष्ठ मूर्तिकार है एवं कई राज्यों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा चुके हैं।
Tags:
समाचार