इनर व्हील क्लब का इटारसी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
इटारसी । हर वर्ष की तरह इस बार भी नई कार्यकारिणी का हुआ गठन !जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष सविता रमेश साहू ,सेक्रेटरी मनीषा नरेश साहू ,कोषाध्यक्ष नमिता खंडेलवाल आइसो रीता बावेजा, एडिटर डॉ खुशबू अग्रवाल और उपाध्यक्ष सुनीता रामनाथ चौरे मनोनीत हुई !नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने स्टेप अप लीड बाय एग्जांपल थीम पर पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्य करने की शपथ ग्रहण की इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की सदस्यों के अलावा नर्मदा पुरम इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, अंजू और वंदना समैया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी ! वंदना समैया के द्वारा नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई!
कार्यक्रम का संचालन मीना उमेश अग्रवाल के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया भूतपूर्व अध्यक्ष भगवती अग्रवाल द्वारा कॉलर और चार्टर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सविता आर साहू को शुभकामनाओं सहित प्रदान की गई।