ad

भाग वाले प्लाटों पर निर्माण अनुमति न दिए जाने से हजारों नागरिक परेशान- डॉक्युमेंटेशन विभाग संयोजक श्री वप्ता


भाग वाले प्लाटों पर निर्माण अनुमति न दिए जाने से हजारों नागरिक परेशान- डॉक्युमेंटेशन विभाग संयोजक श्री वप्ता 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिया ज्ञापन

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर-। इन दिनों नगर के चालीस वार्डो के हजारों भूमि स्वामी अपने भाग वाले प्लाट पर निर्माण अनुमति के लिए नगर पालिका के चक्कर लगा रहे है और ऐसे में इन परेशान नागरिकों की समस्या के समाधान हेतु   बुधवार को भाजपा डॉक्यूमेंटेशन विभाग के जिला संयोजक मिथुन वप्ता ने नगर पालिका परिषद की  सीएमओ एवं डिप्टी कलेक्टर  श्रीमती अनीता चकोटिया को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया।

ज्ञापन के बारे में  श्री मिथुन वप्ता ने बताया कि विगत कुछ समय से नगर पालिका द्वारा भाग वाले प्लॉटों पर भवन निर्माण की अनुमति नहीं दी जा रही है,जिससे इन प्लाटो पर बैंक द्वारा लोन सुविधा आमजन को नहीं मिल पा रही है। जबकि ये संपत्ति के भाग (हिस्से) के रूप में वैध रूप से क्रय किए गए हैं। रजिस्ट्री के साथ नामान्तरण भी किया गया है 

श्री वप्ता ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राज्य शासन  नगरीय निकाय विभाग शीघ्र निर्देश प्रदान करे ताकि  निर्माण स्वीकृति मिल सके ।

 निर्माण की अनुमति के अभाव में विशेषकर निम्न और मध्यम वर्ग के नागरिकों को बहुत बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इन प्लॉटों को लोगों ने अपने जीवन की पूंजी लगाकर खरीदा है। कई नागरिकों ने भविष्य में घर बनाने की योजना के तहत इन हिस्सेदार प्लॉटों का क्रय किया था। अब जब वे घर बनाना चाहते हैं या बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो न तो उन्हें नक्शा पास किया जा रहा है और न ही किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण स्वीकृत हो पा रहा है। इससे आमजन को न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है।ऐसे भाग हिस्सेदार प्लॉटों पर निर्माण अनुमति न देने की नीति की तत्काल समीक्षा की जाए।साथ ही राज्य शासन को जनहित में एक स्पष्ट, व्यावहारिक और न्यायसंगत नीति लागू करने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए।अतः जिन व्यक्तियों ने वैध रूप से हिस्सेदार प्लॉट खरीदे हैं, उन्हें भवन निर्माण अनुमति जल्द से जल्द प्रदान करने की प्रक्रिया आरंभ की जाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मंडवारिया,ग्राहक पंचायत के प्रांत सह सचिव नवनीत शर्मा,रणजीत जायसवाल आदि उपस्थित थे।


देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post