ad

"मनीष शंकर शर्मा दिवस" पर विशेष व्याख्यान – सोच और समृद्धि का आयोजन 20 जुलाई को


 

"मनीष शंकर शर्मा दिवस" पर विशेष व्याख्यान – सोच और समृद्धि का आयोजन 20 जुलाई को

 भोपाल । एमएसएस सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा स्व. आईपीएस मनीष शंकर शर्मा की पुण्य स्मृति में 20 जुलाई 2025 को राज्य संग्रहालय सभागार, श्यामला हिल्स, भोपाल में विशेष व्याख्यान श्रृंखला "सोच और समृद्धि – 21वीं सदी के लिए रणनीतिक अनिवार्यताएं" विषय पर आयोजित की जा रही है।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे श्री कैलाश मकवाना, पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, तथा मुख्य वक्ता होंगे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन, जो राष्ट्रीय और वैश्विक रणनीतिक विषयों पर विशेषज्ञ माने जाते हैं।

कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती आरती शर्मा ने जानकारी दी कि यह आयोजन आईपीएस मनीष शंकर शर्मा की उस प्रेरक स्मृति को समर्पित है, जिनकी कर्मनिष्ठा, सेवा भावना और मानवीय मूल्यों के प्रति अटूट निष्ठा ने उन्हें एक विलक्षण अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठित किया।

 मनीष शंकर शर्मा: एक प्रेरक व्यक्तित्व

आईपीएस मनीष शंकर शर्मा मध्यप्रदेश कैडर के तेजस्वी व ईमानदार पुलिस अधिकारी थे।

उन्होंने अपने सेवाकाल में अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन अत्यंत निष्ठा व कर्तव्यपरायणता से किया।

उनके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की गईं।

2005 में अमेरिका के सैन डिएगो शहर के मेयर केविन फॉल्कनर ने उनके सम्मान में 20 जुलाई को "मनीष शंकर शर्मा डे" घोषित किया था।

इस ऐतिहासिक घोषणा की 10वीं वर्षगांठ पर यह आयोजन विशेष श्रद्धांजलि के रूप में किया जा रहा है।

इस विचारमंथन और स्मरण के इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों, युवाओं, अधिकारियों और नागरिकों से सहभागिता की अपील की जाती है।

📍 स्थान: राज्य संग्रहालय सभागार, श्यामला हिल्स, भोपाल

🕔 समय: सायं 5:00 बजे | 🗓️ तिथि: 20 जुलाई 2025 (शनिवार)

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post