रेलवे में 37 वर्ष की नौकरी और 37 फलदार पौधों का शांति धाम में रोपण अनुकरणीय पहल
इटारसी । पश्चिम मध्य रेलवे से 31 मई को सेवानिवृत के के सोनी , उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा सोनी एवं नागरिकों के द्वारा शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा में 37 फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया जिसमें जामुन, आंवला,अमरूद, कटहल, नींबू ,मूंगा सहित बेलपत्र, पीपल, मीठी नीम एवं शमी के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विपिन जोशी स्मारक समिति के अध्यक्ष रमेश के साहू एडवोकेट, सचिव विनीत चौकसे , कोषाध्यक्ष नीलेश जैन सहित पतंजलि से एम एल गौर, संजय दुबे, श्रीमती कीर्ति दुबे पार्षद, मनीष सक्सेना, संजय केचे, अमर सिंह, विक्की भाई , आर डी रघुवंशी ने पौधारोपण किया। श्री सोनी पश्चिम मध्य रेलवे के चीफ लोको इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए। इन्होंने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती कृष्णाबाई सोनी का देहदान 5 सितंबर 2013 को गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में किया एवं अपने अपने पिता स्वर्गीय सीता चरण सोनी का देहदान 16 जनवरी 2019 को भोपाल एम्स में किया। श्री सोनी ने वृक्षारोपण के अवसर पर कहा कि प्रकृति के प्रति हमारी जवाबदारी है प्रकृति का संतुलन बनाए रखना जरूरी है इसलिए हम वृक्षारोपण कर रहे हैं। शांति धाम का चयन इसलिए किया गया क्योंकि यहां पौधों की देखभाल करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है और यहां का स्टाफ भी सहयोग करता है। शांति धाम जनभागीदारी समिति के प्रबंधक भानु उइके के द्वारा पौधारोपण के समय सभी का स्वागत किया गया। कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने श्री के के सोनी का आभार व्यक्त किया। वृक्षारोपण के पूर्व सोनी परिवार एवं आमंत्रित नागरिकों ने मलका में एवं भगवान शंकर की पूजा की।