वरिष्ठ शिक्षक एवं समाज सेवी अशोक मालवीय की 39 वर्ष की शिक्षिकीय सेवा के पश्चात विदाई इटारसी - स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री मनोहर लाल मालवीय के सुपुत्र एवं शासकीय मिडिल स्कूल ग्राम सोनासावरी के वरिष्ठ शिक्षक श्री अशोक मालवीय का विदाई समारोह शासकीय मिडिल स्कूल सोनासावरी मे मनाया गया।
विदाई समारोह के मुख्य अतिथि डी.पी.सी. राजेश जायसवाल थे इस अवसर पर श्रीमती सुषमा मलैया सरपंच ग्राम पंचायत सोनासावरी विपिन जोशी स्मारक समिति के संस्थापक संरक्षक प्रमोद पगारे सतीश खलगो, प्राचार्य शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय ,इटारसी विजय चौरे विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर डी.पी.सी. राजेश जायसवाल ने संबोधित करते हुये कहा कि हमारे शिक्षा विभाग एक कोहिनूर 39 साल की सेवा करके शासकीय सेवा से विदाई ले रहे है।
उन्होने कहा कि सेवानिवृत्ति शिक्षक अशोक मालवीय ने जिन-जिन स्कूलों मे कार्य किया उनकी ईमानदारी अनुशासन के किस्से आज भी उन स्कूलो मे बताये जाते है।
विपिन जोशी स्मारक समिति के संस्थापक संरक्षक प्रमोद पगारे कहा कि स्वतंत्रता सग्राम सेनानी स्व.श्री मनोहर लाल मालवीय के ज्येष्ठ पुत्र अशोक मालवीय नर्मदापुरम जिले के श्रेष्ठ शिक्षक है अपनी ईमानदारी और अनुशासन के कारण वेदाग छवि के साथ वे अपने पद से मुक्त हो रहे है।
परन्तु समाज की सेवा वे निरन्तर करते रहेंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे स्कूल की छात्राओं ने एवं शिक्षिका जगृति तिवारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बड़ी संख्या में विदाई समारोह मे ग्रामवासी ,नागरिक ,शिक्षक ,परिवारजन उपस्थित थे।
Tags:
समाचार