ad

सेवा भारती ने किया निवेदिता भारती एवं किशोरी विकास पर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन


 सेवा भारती ने किया निवेदिता भारती एवं किशोरी विकास पर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

इटारसी । सेवा भारती के माध्यम से निवेदिता भारती एवं किशोरी विकास पर एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण शिविर में चार सत्रों का आयोजन विभिन्न विषयों पर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सेवा भारती सतीश सांवरिया उपस्थित रहे मुख्य वक्ता ने बताया की सेवा भारती विभिन्न आयाम और प्रकल्पों के माध्यम से सेवा का कार्य कर रही है सेवा भारती के लाखों कार्यकर्ता स्वयंसेवक बनकर निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं जिसमें हम उसी प्रकार शामिल हो सकते हैं जिस प्रकार रामसेतु के निर्माण में एक गिलहरी ने अपनी भूमिका निभाई थी हम भी एक गिलहरी के रूप में दूसरों की सेवा कर सकते हैं सेवा का भाव सभी के अंदर विद्यमान होना चाहिए जिला अध्यक्ष जी ने बताया की सेवा भारती कितने प्रकल्पों के माध्यम से सेवा के कार्य कर रही है और किस प्रकार सेवा भाव से छात्रावास, मातृ छाया, किशोरी आयाम आदि संचालित किया जा रहे हैं कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में जिसका विषय था सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव एवं साइबर क्राइम से कैसे बचे में मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार राहुल शरण एवं मुख्य अतिथि के रूप में युवा के जिला संयोजक आशीष भदौरिया उपस्थित रहे ।मुख्य वक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया सही ढंग से और सही कारणों से उपयोग किया जाए तो उसके सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं किंतु जब सोशल मीडिया का गलत अर्थ में प्रयोग किया जाए तो यह एक बुरी लत भी साबित हो सकता है उन्होंने बताया कि यदि आपके साथ कोई साइबर क्राइम होता है तो आप कैसे उन अपराधों से बच सकते हैं साइबर क्राइम की गिरफ्त में आने के बाद कौन से कदम उठाने से आप सही समय पर पुलिस की मदद ले सकते हैं मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की जब वे स्वयं सेवा भारती से जुड़े तो उन्होंने सेवा के नए अनुभवों को जाना सेवा भारती का यह प्रशिक्षण किस प्रकार से सभी बेटियों बहनों को लाभ दिला सकता है इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। शिविर के तृतीय सत्र में जिसका विषय था किशोरियों में आत्मरक्षा के गुण इस सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में इटारसी पुलिस विभाग में पदस्थ श्रीमती रेखा खरे जी एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला पूर्णकालिक देवेंद्र धुर्वे उपस्थित रहे मुख्य वक्ता ने बताया कि बेटियों को अपने आसपास हो रही संदिग्ध  गतिविधि एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी रखनी चाहिए साथ् ही जब वे कहीं जाए तो घर में किसी न किसी व्यक्ति को सूचित करके ही जाए ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना रोकी जा सके और उन्हें तुरंत किसी घटना का आभास होने पर 100 नंबर डायल करना चाहिए शिविर के चतुर्थ सत्र में जिसका विषय था किशोरी बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुझाव में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर विजया टिकारिया एवं मुख्य अतिथि के रूप में युवाम सेवा भारती के नगर संयोजक तुषार कोठारी उपस्थित थे इस विषय पर डॉक्टर टिकरया जी ने बताया कि महिला एवं बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए एवं उन्होंने एनीमिया एवं माहवारी से होने वाली परेशानियों से कैसे बचे जैसे विषयों से अवगत कराया उन्हें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने एवं हरि सब्जियां, फल, दूध जैसे आहार लेने पर बल दिया इन सभी सत्रों के अंत में परिचर्चा कर समीक्षा बैठक भी की गई कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जागृति आशीष भदौरिया ने किया। इस अवसर पर रमेश जगदेव, कीर्ति दुबे, ममता मालवीय, रानी रजक, नीतू सराठे, सरला लोट, कमला तिवारी, रानी वर्मा, वैशाली पारे, सपना तिवारी, मुस्कान चावरिया, आरती मस्के, प्रीति अग्रवाल, भारती मस्के, तरुना सोनी एवं अन्य बहने एवं बालिकाएं उपस्थिति रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post