बजरंग दल सेवा सप्ताह 7 जुलाई तक
इटारसी । बजरंग दल वर्ष में एक बार सेवा सप्ताह मनाता है। पूरे देश में 01 जुलाई से 07 जुलाई के मध्य सेवा सप्ताह पूरे जोश और उमंग के साथ मनाएगा। उक्त सप्ताह के अंतर्गत आज बजरंग दल प्रखंड समिति इटारसी द्वारा भगत सिंह नगर स्थित श्री दादा दरबार धाम के हनुमान मंदिर एवं शिव मंदिर की साफ सफाई व धुलाई तथा कचरा एकत्रित कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
विहिप जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य ही सेवा सुरक्षा एवं संस्कार है। इस पर वर्ष भर विभिन्न आयोजन तथा कार्यक्रम होते हैं।
उक्त अवसर पर मंदिर के महंत श्री दुर्गादास जी,विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी,उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,संतोष शर्मा,नगर संयोजक संदीप यदुवंशी,धर्म जागरण प्रमुख वीरू बाथरी,आकाश मेहरा,संदीप चौरे,दीपक पटेल,गौसेवक विकास कटारे,अभिषेक राजपूत आदि उपस्थित रहे।
जारीकर्ता
अनुरुद्ध चंसौरिया
नगर उपाध्यक्ष
विश्व हिन्दू परिषद इटारसी
जिला नर्मदापुरम