ad

वरिष्ठ जन दिवस अत्यंत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया


 

वरिष्ठ जन दिवस अत्यंत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया

भोपाल । एक अक्टूबर को मिनाल सीनियर सिटिज़न वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में वरिष्ठ जन दिवस अत्यंत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ॰ एम के जैन एंव डॉ॰ अखिलेश पाण्डॆ ने अपने भाषण में वरिष्ठ जनों को सारगर्भित सुझाव दिये और अपने अनुभवों से अवगत कराया।

 उसके पहले सोसाइटी के सदस्य एंव महान लेखक श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ने वरिष्ठ जनों पर अत्यंत ही रोचक एवं लाभदायक की- नोट संबोधन दिया जिसमें उन्होंने वरिष्ठ जनों के लिये महत्पूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने लगभग सभी विषयों पर जैसे कि आपसी मेल मिलाप , स्वास्थ , आर्थिक , मनोरंजन इत्यादि पर प्रकाश डाला। 

इसके बाद उन 9 वरिष्ठ जनों जिन्होंने 24-25 में 75 वर्ष की आयु पूर्ण की उनका करतल ध्वनि से सम्मान किया गया। 

इसके पश्चात महिलाओं ने भजन एवं गीतों को अत्यंत ही मधुर , मनोरंजक एवं मनमोहक प्रस्तुति दी। महिलाओं द्वारा  अति सुंदर गरभा नृत्य प्रस्तुत किया। गरभा नृत्य ने  तो संध्या को अत्यंत रंगीन बना दिया 

महिलाओं के सम्पूर्ण प्रस्तुति का सशक्त संचालन श्रीमती प्रतिमा दीक्षित ने किया जो कि स्वंम अच्छी गायिका हैं। 

मुख्य अतिथि ने एक गाने पर उत्साहित पत्नी -पति जोडियों द्वारा नृत्य प्रस्तुति पर 3 प्रतिभागियों को पारितोष  दिया।

 इसके बाद 2025 में सोसाइटी में खेले गये कैरम , शतरंज एवं ब्रिज प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं रनर अप विजेताओं को परितोषण  दिया गया और और सभी प्रतियोगियों को मोमेंटो दिये गये। विशिष्ठ साथियों जिनका योगदान हमारी सोसाइटी में एवं इस प्रोग्राम में अभूतपूर्व रहा है  उनको भी पुरुस्कृत किया गया। 

सम्पूर्ण प्रोग्राम अध्यक्ष श्री विमल त्यागी , कार्य कारी अध्यक्ष डा॰ यू सी जैन जी एवं सचिव श्री के के पाहूजा जी द्वारा योजित एवं अथक परिश्रम से ही संभव हो पाया। खासतौर पर श्री पाहूजा ने प्रारंभ से अंत तक अत्यंत ही सराहनीय योगदान दिया। 

अंत में सलाहकार श्री उदेनिआ जी ने आभार प्रस्तुत किया और तत्पश्चात सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post