शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में 'सेवा पखवाड़ा' का सफल समापन हुआ
इटारसी । शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.) के तत्वावधान में, 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलाए गए 'सेवा पखवाड़ा अभियान' का सफल समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती के शुभ अवसर पर किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा के मार्गदर्शन और एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. भावना यादव के संयोजन में, पखवाड़े के दौरान विविध रचनात्मक और समाजोपयोगी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में स्वच्छता अभियान, रक्तदान जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, और गांधीवादी मूल्यों पर आधारित व्याख्यान शामिल थे।
गांधी जयंती पर हुआ विशेष आयोजन
पखवाड़े के समापन दिवस, 2 अक्टूबर 2025, को महाविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर, प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के जीवन, उनके आदर्शों और सत्य एवं अहिंसा के महत्व पर प्रकाश डाला। एवं स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग/उत्पाद पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया और कहां की गांधी जी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और छात्राओं को अपने जीवन में ईमानदारी, सादगी और समाज सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में, सभी प्राध्यापकों, एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं और कर्मचारियों ने सत्य, अहिंसा और राष्ट्र सेवा के मार्ग पर चलने की शपथ ली। एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. भावना यादव ने पखवाड़े की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और छात्राओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
यह 'सेवा पखवाड़ा' महाविद्यालय की छात्राओं को सामुदायिक सेवा और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए एक सशक्त माध्यम साबित हुआ।