ad

बापू प्रवास स्मृति कक्ष में गांधी जयंती का कार्यक्रम संपन्न


बापू प्रवास स्मृति कक्ष में गांधी जयंती का कार्यक्रम संपन्न

 इटारसी । बापू प्रवास स्मृति कक्ष समिति गोठी धर्मशाला के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी पुलिस वीरेन्द्र मिश्रा एवं अतिथि के रूप में टी आई पुलिस गौरव सिंह बुंदेला टीआई जीआरपी संजय चौकसे  की उपस्थिति रही। 

अतिथि गणों  एवं कार्यक्रम में उपस्थित  जनों ने बापू प्रवास स्मृति कक्ष में स्थित महात्मा गांधी के कट आउट चित्र पर सूत की मालाएं अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक सुधीर गोठी ने अपने उद्बोधन के दौरान बतलाया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, स्वतंत्रता की अलख जगाने के लिए सारे देश का भ्रमण किया था।

सन् 1933 में इटारसी प्रवास के दौरान उन्होंने गोठी धर्मशाला के कक्ष  में ठहर कर विश्राम किया था एवं धर्मशाला के कार्य प्रबंधन की सराहना की थी।

 धर्मशाला परिवार ने इस कक्ष को बापू प्रवास स्मृति कक्ष घोषित कर यहां गांधी जी से संबंधित वस्तुओं का संग्रहण किया है।

कार्यक्रम का संचालन सुनील बाजपेई ने किया एवं आभार विनीत चौकसे ने माना।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल,हनी गोठी,अशोक जैन, अथर खान, राजेश दुबे, सुनील कुमार दुबे,डॉ विनोद सीरिया डॉक्टर ज्ञानेंद्र पांडे डॉ के एस उप्पल डॉ के सी साहू ,राजकुमार दुबे विजय मंडलोई, जीपी दीक्षित, रामकिशोर चौरे, सुशील शर्मा ,अशोक सक्सेना, सुरेंद्र तोमर, सुरेश रघुवंशी, शिवनारायण बुधोलिया ,टी आर चौलकर ,सूरत सिंह सोलंकी, सुषमा परमहंस, गजानन तिवारी आदि की उपस्थिति रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post