ad

मानव जीवन की सुरक्षा हेतु सामाजिक संगठनों की पहल : सफेद हेडलाइट पर प्रतिबंध की मांग


 

मानव जीवन की सुरक्षा हेतु सामाजिक संगठनों की पहल :  सफेद हेडलाइट पर प्रतिबंध की मांग

इटारसी। सड़क सुरक्षा एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना मालवीय के नेतृत्व में नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आज एसडीओपी महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से यह अपील की गई कि वाहनों में सफेद हेडलाइट (White Headlight) के उपयोग पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए तथा पीली हेडलाइट (Yellow Light) को सभी वाहनों में अनिवार्य किया जाए।

संगठनों ने कहा कि अत्यधिक तेज और सफेद रोशनी सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। यदि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए, तो हजारों निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सकती है और सड़कों पर सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया कि परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन को नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए जाएं, साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि आमजन में यातायात के प्रति अनुशासन और संवेदनशीलता बढ़े।

इस मुहिम में कई संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनमें श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज महिला मंडल संगठन मातृशक्ति एवं वरिष्ठ मंडल, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी, मुस्कान संस्था परिवार सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने इस जनहितकारी मांग का समर्थन किया और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post