किशोर नगर नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा हुआ विशाल आम भंडारा
प्रति रात्रि गरबा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकृषक प्रस्तुति पर किया गया पुरस्कृत
खंडवा। किशोर नगर हनुमान वाटिका स्थित मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर में किशोर नगर रहवासी संघ, नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान एवं संघ अध्यक्ष पं प्रेमनारायण तिवारी, मुख्य पुजारी पं. मनोज उपाध्याय के दिशानिर्देश में शक्तिदात्री मां नवदुर्गा जी का अश्विन नवरात्र उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विशाल आम भंडार आयोजित हुआ एवं वही इस मौके पर नौ दिनों तक प्रति रात्रि क्षेत्र की नन्ने मुन्ने बालक बालिकाओं एवं मातृशक्ति द्वारा सुंदर आकर्षक गरबों की प्रस्तुतियां पर अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेटकर पुरूस्कृत भी किया गया। यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी एवं आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन, शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार, भाजपा वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह नारंग, मंगल यादव, आशिष राजपूत, डाॅ. रोहित चौरे, उत्सव समिति अध्यक्ष सोहन मालवीय, आरके चौरे, रमाकांत शुक्ला, निर्मल मंगवानी, महेश चंदवानी, संजय शुक्ला एवं अशोक ओझा आदि सहित अनेक गणमान्यजनों की मौजूदगी में पुरूस्कार वितरण समारोह हुआ। इस मौके पर कन्या पूजन एवं भोज पश्चात विशाल आम भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र सहित ही खंडवा नगर के अनेक गणमान्यजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर किशोर नगर रहवासी संघ, मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर समिति सदस्य, नवदुर्गा उत्सव समिति सदस्य, किशोर नगर महिला मंडल, रिद्धि सिद्धि महिला मंडल की मातृशक्ति, बच्चों आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।