पतंजलि योग समिति के प्रधान में शहीद भगत सिंह जयंती एवं सम्मान समारोह संपन्न
इटारसी। शहीद सरदार भगत सिंह जयंती के अवसर पर आज ईश्वर रेस्टोरेंट इटारसी में भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति नर्मदा पुरम के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं सहयोग शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में क्षेत्रीय सांसद माननीय श्री दर्शन सिंह चौधरी, श्री पंकज चोरे,अध्यक्ष नगर पालिका इटारसी , श्री रितेश कुमार जैन अध्यक्ष नगर पालिका सिवनी मालवा एवं संरक्षक भारत स्वाभिमान न्यास जिला नर्मदा पुरम, श्री हरबंस हुरा , वरिष्ठ योग शिक्षक, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती ज्योति चौरे, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विश्वनाथ सिंगल , श्री सुरेश कुमार अग्रवाल उपस्थित थे एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआl
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं सरदार भगत सिंह जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआl
स्वागत भाषण भारत स्वाभिमान न्यास जिला नर्मदा पुरम के जिला प्रभारी मोहन गौर द्वारा किया गया एवं पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गईl
अतिथियों का सम्मान प्रदीप वैष्णव जिला प्रभारी श्री कमलेश गौर , श्री दीपक पालीवाल पूर्व प्रभारी भारत स्वाभिमान पवन श्रुति गालव शर्मा राजेश विश्वकर्मा उदय सिंह राजपूत रामानुज मोर रमेश जगदेव उत्तम राव माधव दास चैलानी सन्नि चैलानी मनोज गलत गालर, सर्व जीत सिंह सैनी ओपी यादव रामलाल उमरिया कैलाश अग्रवाल आदि ने उपस्थित अतिथियों का अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया
एवं विगत दिनों 25 दिन का योग प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षण आर्थियों को हरिद्वार से जारी किए प्रमाण पत्र वितरित किए जिनमें नर्मदा प्रसाद गौर शैलेंद्र गौर राजेंद्र कुमार दुबे दलवीर सिंह कमल प्रीत कौर प्रदीप कौर निसेंद्र सिंह नितिशा मौर्य विजय कुमार गौर राम प्रसाद प्रजापति अशोक कुमार मालवी पवन साध जगदीश प्रसाद पाटील माखनलाल चौधरी गिरिराज अग्रवाल सुनील कुमार गौर ओमप्रकाश रघुवंशी निर्मल सिंह राजपूत श्रीमती मनीषा राजपूत नलिन पटेल नेहा पटेल तुलाराम जी श्रीमती बृजेश जी श्रीमती शिखा शर्मा श्रीमती रितु जी प्रिया सिकदर श्रीमती मोनिका मंडल श्रीमती निधि राजपूत ध्रुव सिंह राजपूत ज्ञान सिंह ठाकुर बृजलाल नरवर पवन कुमार धुर्वे एवं रेलवे से सेवानिवृत श्री के के सोनी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आभार व्यक्त पतंजलि किसान सेवा समिति के पूर्व प्रभारी श्री गणेश गौर द्वारा किया गया।