इटारसी व्यापार महासंगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
इटारसी । इटारसी व्यापार महासंगठन की एक महत्वपूर्ण मीटिंग सिंधु भवन सिंधी धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई -
1.दीवाली मिलन समारोह 9 नवंबर को मनाया जाएगा ।
2.भारत वर्ष का सबसे बड़ा त्योहार आने वाला है और आए दिन बिजली कटौती की जा रहे है जिससे व्यपारियो को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसे लेकर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी ।
3.नगर पालिका द्वारा किराया की जो वर्द्धि की गई है उसको लेकर *विधायक जी से चर्चा* की जाएगी।
4.दीपावली तक ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो वाहनों की चेकिंग की जा रही है उस पर रोक की मांग की जाएगी । इन सब मुद्दों को लेकर विधायक जी से चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में संगठन के संयोजक पार्षद धर्मदास मिहानी ,सुधीर गोठी ,अध्यक्ष मुकेश जैन ,युवा शाखा अध्यक्ष अर्जुन भोला,सचिव संदेश अग्रवाल,समीर खान(सम्मी),वुरेंद्र जैन जी ,शब्बीर भाईजान,मोहन मोरवानी जी,मोहनलाल चेलानी,सोनू परयानी, ओम सोनी,गौरव फूलवानी,लक्षमण खुरानी,मनीष वसानी, मप्पन लालवानी इटारसी व्यापार महासंगठन के अन्य साथी उपस्थित रहे।