ad

श्री अरुण जैन को मिला काव्य कौस्तुभ सम्मान


 

श्री अरुण जैन को मिला काव्य कौस्तुभ सम्मान 

उदयपुर। यहाँ राजस्थान के शौर्य, वीरता व वैभव से आप्लावित मेवाड़ भवन में  त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन का गरिमा पूर्ण आयोजन हुआ. कार्यक्रम में देश भर के जैन साहित्य मनीषीयों ने भाग लिया. 8 सत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में इंजी. अरुण कुमार जैन जो अमृता हॉस्पिटल फ़रीदाबाद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं को, काव्य कौस्तुभ सम्मान प्रदान किया गया.सम्मान में प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये. संस्था के अध्यक्ष श्री जगदीप जैन हर्षदर्शी, महामंत्री मनोज मनोकामना, राष्ट्रीय कवि श्री कैलाश तरल ने यह सम्मान प्रदान किया. श्री अरुण जैन की साहित्य, समाज व पर्यावरण सेवाओं का उल्लेख वक्ताओं ने किया.

मूल रूप से ललितपुर उप्र निवासी श्री अरुण जी ने भारतीय रेलवे में 37 वर्ष सिविल इंजिनियर के रूप में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं. देश के श्रेष्ठतम अमृता हॉस्पिटल फ़रीदाबाद में विगत 8 से अधिक वर्षों से सेवाएं दे रहे श्री अरुण जैन द्वारा 20 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है. इनकी रचनाओं के 3000 से अधिक  प्रकाशन हुए हैं.ये 40वर्षों से आकाशवाणी, दूरदर्शन, संपादन, संचालन से जुड़े हैं व देश भर की राष्ट्रीय संस्थाओं से इन्हें 50 से अधिक सम्मान मिले हैं.

जैन इंजिनियर सोसाइटी फ़रीदाबाद के अध्यक्ष श्री अरुण जैन को स्वजनों ने इस अलंकरण पर बधाइयाँ दी हैं.

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post