बिप्र धेनु सुर संत हित लिन्ह मनुज अवतार - आचार्य अविनाश जी
इटारसी । तवा नगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के अंतर्गत चौथे दिवस की कथा में बिलासपुर से पहुंचे कथा व्यास आचार्य अविनाश तिवारी ने कृष्ण जन्म की कथा सुनाई जिसमें आचार्य जी ने बताया कि कंश के अत्याचार से जब धरती पीड़ित हुई तब गौ का रूप बनकर ब्रह्मा जी के पास गई जिसमें ब्रह्मा जी को भगवान ने आदेश किया कि मैं धरती का भार हरण करने देवकी और वासुदेव का आठवां पुत्र बनकर आऊंगा।।
इस कथा में यजमान परिवार सहित बड़ी संख्या में आस पास और गांव के महिलाएं और पुरुष कथा का लाभ लेकर जीवन को कृतार्थ कर रहे है।।
Tags:
समाचार