नगर पालिका ने गिराया पुत्री शाला और स्टेशनगंज स्कूल का जर्जर भवन : शहर में विभिन्न स्थानों के एक दर्जन से अधिक भवनों पर चल चुका बुलडोजर
- नगर पालिका ने सर्वे कराके शहर में कुल 58 जर्जर भवन चिह्नित किये थे
- एक दर्जन भवन मालिकों ने स्वयं तोड़ लिए, कुछ ने करा ली भवनों की मरम्मत
इटारसी। नगर पालिका के अमले ने आज रेस्ट हाउस के सामने स्थित शासकीय प्राथमिक पुत्री शाला का जर्जर भवन ढहा दिया। सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा आज ही शासकीय स्टेशनगंज स्कूल के जर्जर भवन का हिस्सा भी ढहाया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा ने बताया कि नगर पालिका ने शहर में चिह्नित 58 जर्जर भवनों में से 13 मकान तोड़ दिये हैं, 12 भवन मकान मालिकों ने स्वयं तोड़ लिए हैं, शेष में मकान मालिकों ने मरम्मत कार्य करा लिया है, कुछ में किरायेदार और मकान मालिक का विवाद कोर्ट में है। आगे की कार्रवाई के लिए नगर पालिका ने एसडीएम को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है। सीएमओ ने बताया कि नगर पालिका ने शहर में सर्वे कराया था तो 58 जर्जर भवन पाये गये थे। सभी को नोटिस के माध्यम से सूचित किया था, कि या तो वे अपना जर्जर भवन तोड़ लें अन्यथा नगर पालिका तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपने भवनों की मरम्मत करा ली है। नगर पालिका की तकनीकि टीम उन भवनों का सर्वे करेगी, यदि मरम्मत में कमी मिली या वे मरम्मत के बावजूद मजबूत नहीं हुए तो फिर उन भवनों को भी तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
समाचार