ad

ज्योतिर्मय कोचिंग संस्थान के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न : नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने किया सम्मानित


ज्योतिर्मय कोचिंग संस्थान के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न : नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने किया सम्मानित

इटारसी । ज्योतिर्मय कोचिंग संस्थान, इटारसी द्वारा आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में रेलवे व प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थान BARC में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अंजुमन स्कूल परिसर में किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे, सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनीष सिंह ठाकुर एवं अंजुमन कमेटी के सदर श्री अयूब खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर स्वाति कटारे, मनीष चौरे, देवेश सोनी, विनीत यादव (रेलवे टेक्नीशियन चयनित) एवं अभिषेक पटेल, हेमंत पाल (BARC चयनित) को शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

 अपने संबोधन में नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे ने कहा, "यह गर्व का विषय है कि इटारसी के युवा अब राष्ट्रीय स्तर की सेवाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का प्रतिफल है। नगर पालिका परिवार सदैव ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा।"

 वहीं श्री मनीष सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा, “इन युवा प्रतिभाओं ने इटारसी का नाम रोशन किया है। ऐसे छात्र समाज के लिए प्रेरणा हैं और हम सबका दायित्व है कि हम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव सहयोगी बनें।”

 अंत में कोचिंग संस्था के संचालक रोहित तोमर ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान की ओर से सफलता की यह परंपरा आगे भी जारी रखने का संकल्प दोहराया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post