'सावन: मनभावन' - सावन : राग का आयोजन हुआ
इंदौर ।।सरोकार साझा मंच की जुलाई माह का आयोजन 'सावन: मनभावन' - सावन : राग विषय पर अंजू मोटवानी और . विद्या पाराशर के संयोजन में हुआ । विद्या पराशर ने पावन सावन की अगवानी करते हुए रचनाओं के लिये सदस्यों को आमंत्रित किया।
अध्यक्ष महिमा शुक्ला ने कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए सावन माह के वैज्ञानिक कारक और उनके प्रभाव का परिचय दिया। डॉ.अर्चना त्रिवेदी ने सावन माह की व्यवहारिक समस्याओं के समाधान की अपेक्षा की।
सावन की परम्पराओं, रीति - रीवाज़ों, नीति, कर्मकांड,सांस्कृतिक, प्राकृतिक, और सामाजिक संबंधों के बारे में संगीता चौहान,आशा मुंशी, निर्मला बागोरा, ज्योति निकम, विजया नायक ने अपने विचार रखे। सावन राग-सुरंग में रश्मि तिवारी, आरती तिवारी, सुरभि शुक्ला, करुणा प्रजापति, मृदुला शर्मा, इंदु जैन स्मिता शाह ,कृष्णा जोशी ,हेमा रावत, संतोष रघुवंशी, वंदना मिश्र ' मोहिनी' 'अमिता मराठे, अर्चना पंडित,कविता चौहान और विद्या पाराशर ने कवितायें और लोक गीत प्रस्तुत किये।
निर्मला बागोरा ने इस अवसर पर सदस्यों को श्रृंगार शगुन भेंट किये।
अंजू मोटवानी ने रोचक सावन गेम का आयोजन किया। पहले आयें और खेलें सहित पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने सदस्यों की उत्कृष्ट और रोचक प्रस्तुतियों के लिये आभार प्रकट किया।