ad

श्री सीजेपी ब्यौहार बने रोटरी सर्विस पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के निर्विरोध अध्यक्ष


 

श्री सीजेपी ब्यौहार बने रोटरी सर्विस पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के निर्विरोध अध्यक्ष

भोपाल । रोटरी सर्विस पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक में आगामी कार्यकाल (वर्ष 2025–2028) के लिए ट्रस्ट के नए पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ। रोटरी क्लब ऑफ भोपाल के वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्री सी जे पी ब्यौहार (M. Tech, CTM) को ट्रस्ट के अध्यक्ष पद के लिये निर्विरोध रूप से चुना गया। 

बैठक में श्री दीपक खत्री को सचिव एवं श्री संदीप श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। तीनों नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ भोपाल से श्री शैलेंद्र सरन (अध्यक्ष), श्री प्रदीप सरकार (सचिव) एवं श्री संदीप सरण (पूर्व अध्यक्ष) की भी उपस्थिति रही। 

श्री सी जे पी ब्यौहार ने कहा कि रोटरी ट्रस्ट ने जनसेवा की जो गौरवशाली परंपरा स्थापित की है, उसे आगे बढ़ाना मेरे लिए गर्व और उत्तरदायित्व दोनों का विषय है। यह पद मेरे लिए केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि समाज के प्रति समर्पण के भाव को क्रियान्वित करने का एक सशक्त माध्यम है।

उल्लेखनीय है कि रोटरी सर्विस पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट वर्ष 1969 से निरंतर जनसेवा के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्यरत है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कल्याण जैसे विविध क्षेत्रों में ट्रस्ट कार्य कर रहा है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post