नागपुर कला ग्राम में निःशुल्क आंख जांच का कैंप लगाया गया
इटारसी। बाबा गोदड़ी वाला धाम द्वारा संचलित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय आंख जाच केंद्र इटारसी गली नंबर एक सिंधी कॉलोनी के द्वारा पंचायत भवन नागपुर कला ग्राम में मंगलवार को निःशुल्क आंख जांच का कैंप लगाया गया जिस्मे 43 लोंगो की आँखों की जाँच की गई जिसमें 7 आंखों में मोतियाबिंद की समस्या पायी गई ।
नागपुर कला ग्राम पंचायत कार्यालय में आंखों की जांच शिविर के लिए ग्राम सरपंच समाजसेवी नरेंद्र प्रसाद हाथिया गोदड़ी वाला धाम सचिव सन्मुखदास सानी चेलानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता राधेका तिलोतिया एवीएन नेत्र विशेषज्ञ सुमित सेन उपस्थित रहे।
Tags:
समाचार