इटारसी0 नर्मदा पुरम संभाग के श्रावण मास के प्रतिष्ठित आयोजनों में श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर शामिल है। प्रतिवर्ष यह परंपरा निर्वाध गति से जारी है। 12 दिनों तक एक- एक पार्थिव ज्योतिर्लिंग का निर्माण, पूजन एवं रुद्राभिषेक किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन 26 जुलाई शनिवार से 6 अगस्त बुधवार तक श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी में होगा। आयोजन के मुख्य आचार्य पंडित विनोद दुबे रहेंगे एवं आचार्य की भूमिका में पंडित सत्येंद्र पांडेय एवं पंडित पीयूष पांडेय रहेंगे ।आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, उपाध्यक्ष अमित मौर्य ,सचिव जितेंद्र अग्रवाल बबलू, कोषाध्यक्ष दीपक जैन सहित सदस्य गण सुरेंद्र सिंह राजपूत ,प्रवीण अग्रवाल ,सुनील दुबे शिक्षक ,वंश अरोरा, गोपाल नामदेव ,नैतिक अग्रवाल एवं ओमप्रकाश केथवास निरंतर सहयोग कर रहे हैंम आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायन्काल 6:00 बजे तक होगा। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है जो भी ज्योतिर्लिंग की पूजा एवं अभिषेक करना चाहते हैं वे आकर कर सकते हैं। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में सात नदियों एवं अरब सागर के जल से धार्मिक स्थलों से लाई गई मिट्टी से पार्थिव ज्योतिर्लिंगो का निर्माण प्रतिवर्ष किया जाता है।
Tags:
समाचार