सावन शिवरात्रि पर मंदिरों में गूंजे ‘हर हर महादेव’ के जयकारे, भक्तों ने किया अभिषेक
नर्मदापुरम । सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर मालाखेड़ी स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भगवान शिव का जल, दूध, दही, शहद एवं गंगाजल से अभिषेक किया। मंदिर प्रांगण में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। चारों ओर ‘हर हर महादेव’ के जयघोष गूंजते रहे और वातावरण भक्तिभाव से सराबोर हो गया।
पंडितों द्वारा विशेष पूजन, रुद्राष्टक और शिव चालीसा का पाठ किया गया। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, अक्षत एवं सफेद पुष्प अर्पित कर भगवान शिव से भारतवर्ष की सुख-समृद्धि की कामना की।
पूजा में सम्मिलित श्रद्धालु धीरेन्द्र मालवीय ने बताया कि सावन मास में प्रतिदिन शिवलिंग पर जलाभिषेक का विशेष महत्व होता है, किंतु सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करना अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है।
इस अवसर पर जगदीश मालवीय, धीरेन्द्र मालवीय, सुरेश मालवीय, राजकुमार यादव, सुयश मिश्रा, श्रीमती वंदना मालवीय, श्रीमती अचला मालवीय, श्रीमती रेखा, श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।