गुरुनानक स्कूल के पास दीवार गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे : सूचना मिलने पर पांच मिनट में जेसीबी लेकर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि
- जलभराव की समस्या का निदान करने नालियों से कचरा निकलवा रहे थे
- घटना स्थल पर जेसीबी ले जाकर मलबा हटवाया, वार्डवासियों ने की तारीफ
इटारसी। अतिवृष्टि से गुरुनानक पब्लिक स्कूल के पास एक दीवार गिर गयी। जिस वक्त यह घटना हुई स्कूल की छुट्टी हुई थी और बच्चे दीवार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। सूचना मिलते ही मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल पांच मिनट के भीतर जेसीबी मशीन लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और दीवार का बचा हिस्सा गिराकर मलवा हटवाया। जिस वक्त सूचना मिली, वे अपने वार्ड में नालियों से मलबा हटवाकर पानी निकासी की व्यवस्था करा रहे थे।
आज अतिवृष्टि से पूरे शहर की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गयी थी। ऐसे ही हालात वार्ड 22 में भी बन गये थे। पार्षद श्रीमती गीता पटेल के पति और मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल ने तत्काल अपने यहां की समस्या से नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और सभापति राकेश जाधव को अवगत कराया। दोनों ने तत्काल जेसीबी भेजी तो स्वयं देवेन्द्र पटेल ने जेसीबी चालक के साथ जाकर नालियों में कचरे के रूप में फंसी बाधाएं हटवायीं।
वार्ड 22 के पंजाबी मोहल्ला क्षेत्र के निवासियों ने देवेन्द्र पटेल की इस तत्परता की तारीफ करते हुए कहा कि उनको इसी तरह के पार्षद की आवश्यकता है तो सूचना मिलते ही न सिर्फ मौके पर पहुंचे और तत्काल समस्या का समाधान निकलवाये। श्री पटेल ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई वे विश्वनाथ चौराहे से चामुंडी चौराहे तक नाले की जेसीबी से सफाई करा रहे थे। उन्होंने तत्काल जेसीबी भेजने पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और सभापति राकेश जाधव का आभार भी व्यक्त किया है।